जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। होली पर अहमदाबाद से गोरखपुर घर जा रहे 5 लोगों की सड़क हादसे मौत हो गई। तीन गंभीर रूप घायल बताए जा रहे हैं। तेज रफ्तार ट्रक से टकराई कार अयोध्या फोरलेन पर गोटवा के पास सड़क दुर्घटना सोमवार की सुबह करीब आठ बजे हुई है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।
गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। घटना नगर थाना क्षेत्र के गोटवा बाजार की है। हादसे की जानकारी मिलने पर डीएम रवीश गुप्ता, एसपी अभिनन्दन, एएसपी ओपी सिंह, सीओ कलवारी प्रदीप त्रिपाठी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।
भयानक हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग जमा हो गए। लोगों ने रॉड से कार को तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। हादसे के चलते हाइवे पर लंबा जाम देखने को मिला। वहीं, वाहनों को रोड से हटाने के लिए पुलिस को क्रेन बुलवानी पड़ी।
एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि गोरखपुर निवासी कार सवार गुजरात के अहमदाबाद से गोरखपुर आ रहे थे। ट्रक की हाईवे पर लेन बदली के दौरान इसी बीच डिवाइडर न होने के चलते सामने आ रही कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में विश्वजीत, प्रेमचंद्र, शकील, शिवराज व बहोरन की पहचान हो पाई है।
घायलों में छांगूर यादव पुत्र उमा यादव सकिनान इजरायली थाना कटया जिला गोपालगंज, भुआल पुत्र शंभू प्रसाद निवासी काजीडीह महुवा थाना विजईपुर जिला गोपालगंज बिहार व अनिरुद्ध पुत्र सूर्यनाथ निवासी तरकुलही जसोपुर थाना खोराबार गोरखपुर शामिल हैं।

घायलों व मृतकों का विवरण निम्न है –
घायल
1.छागूर यादव पुत्र उमा यादव सकिनान इजरायली थाना कटया जिला गोपालगंज
2. भुआल पुत्र शंभू प्रसाद निवासी काजीडीह महुवा थाना विजईपुर जिला गोपालगंज बिहार
3.अनिरुद्ध पुत्र सूर्यनाथ निवासी तरकुलही जसोपुर थाना खोराबार गोरखपुर।
मृतक
1. शिवराज सिँह पुत्र होमपाल सिंह सा 0दबोईकला थाना असमोली जनपद संभल
2. शकील पता अज्ञात
3. बिस्वजीत पता अज्ञात
4. बहारन पता अज्ञात
5. प्रेम पुत्र नन्दलाल सा0 तरकुलही जसोपुर थाना खोराबार गोरखपुर।