कनखल पुलिस की हिरासत में पटवारी प्रश्न पत्र लीक करने वाला आरोपी अनिल

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने पटवारी की परीक्षा का पेपर लीक करने वाले 25 हजार रुपये के ईनामी मास्टरमाइंड को रावली महदूद से पकड़ लिया है। इससे पहले भी कई आरोपियों को पुलिस पकड़कर जेल भेज चुकी है।
आठ जनवरी— 2023 को पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले मे थाना कनखल पर दिनांक 12.01.2023 को अनुभाग अधिकारी अति गोपन अनुभाग 3 राज्य लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड जनपद हरिद्वार संजीव चतुर्वेदी एंव उसकी पत्नी ऋतु चतुर्वेदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए परीक्षा निवारण अधिनियम व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
विवेचना के दौरान 14 अभियुक्त व छात्रों के नाम प्रकाश मे आये व नामजद व प्रकाश में आए अभियुक्तों की पूर्व में हरिद्वार पुलिस द्वारा गिरफ्तारी करते हुए पेपर लीक से सम्बन्धित कई दस्तावेज कम्प्यूटर व पैसे बरामद कर जेल भेजा गया था। जिनके विरुद्व गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत भी अभियोग पंजीकृत किया गया था।
उक्त अभियोग मे प्रकाश मे आया शातिर अभियुक्त अनिल कुमार उर्फ अनिल ओजस्वी पुत्र ओम प्रकाश नि0 गाडूवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश जो कि उक्त अभियोग में बार-बार अपने ठिकाने बदलते हुए लगातार फरार चल रहा था, की गिरफ्तारी हेतु न्यायालय से गिरफ्तारी व कुर्की वारण्ट जारी किए गए थे।
बेहद शातिर अभियुक्त अनिल के लगातार फरार रहने के कारण हरिद्वार पुलिस द्वारा इस पर 25000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
आरोपी का नाम
अनिल कुमार उर्फ अनिल ओजस्वी पुत्र ओम प्रकाश नि0 गाडूवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
कनखल थानाध्यक्ष अमरचन्द शर्मा, जगजीतपुर चौकी प्रभारी रघुबीर सिहं रावत, कांस्टेबल प्रलव चौहान, गजय सिहं
तकनीकि सहायता टीम
1- एसआई धर्मेन्द्र राठी, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, सुरेश रमोला, नितिन कुमार का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *