जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के भाजपा के लालढांग मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि चंडी घाट से लेकर लालढांग क्षेत्र तक सभी गांवों में मूलभूत सुविधाओं के लिए अपार और ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं। दोनों क्षेत्रों को जोड़ने के लिए रिंग रोड, मेडिकल कॉलेज, रवासन नदी पर पुल, डिग्री कॉलेज, श्यामपुर में स्वास्थ्य केंद्र के साथ ऐसी तमाम सुविधाओं के आधार पर आमजन को पार्टी से जोड़ने का काम करना है।
शनिवार को गाजीवाली आश्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने लालढांग मंडल की नई कार्यकारिणी का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि नई टीम ऊर्जावान है, जोकि पार्टी की विचारधारा और विकास कार्यों का प्रचार करते हुए पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष विक्रम चौहान के साथ मंडल उपाध्यक्ष विनोद पोखरियाल, राजकुमार मिश्रा, रविंद्र सैनी, पंकज चमोली को, महामंत्री सरिता अमोली एवं सुनील पाल, मंत्री सहदेव चौधरी, कैलाश रावत, सीमा देवी, टेकचंद सैनी, कोषाध्यक्ष मनोज उप्रेती, कार्यालय मंत्री पार्वती देवी, मीडिया संयोजक विरेंद्र पोखरियाल, सोशल मीडिया संयोजक शालनी का स्वागत किया।
मंडल कार्यसमिति सदस्यों में राजेश्वरी देवी, शिवानी, लक्ष्मी देवी, अनिल नौटियाल, पुष्पा देवी, मेघा कंडवाल, अनिता कुकरेती, विनोद शर्मा, सुरजीत सिंह, दिनेश बिष्ट, गीता जोशी, हरीश रावत, मघु शर्मा, सतनाम सिंह, नरेश चंद गौड़, बंटी सैनी, योगेंद्र सिंह, नारायण दत्त उप्रेती, सतपाल, गंभीर असवाल, अभि रावत, मुकेश, पुष्पेंद्र, हरमीत सिंह, पुष्पा देवी, जितेंद्र असवाल, कमला नेगी, भीम सिंह, हुकुम सिंह रावत, अनूप रावत का भी स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *