ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिसवाले का कांड सुर्खियों में है। गुरुग्राम पुलिस मुख्यालय में तैनात हेड कॉन्स्टेबल उसकी माँ और भाई के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। पुलिसकर्मी की शिक्षिका पत्नी ने आरोप लगाया है कि पति पहले से चार शादियाँ कर चुका है और अब छठी शादी करने की तैयारी में है। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई जिससे उसका गर्भपात हो गया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
हरियाणा के गुरुग्राम पुलिस मुख्यालय में तैनात हेड कॉन्स्टेबल और उसकी मां और बड़े भाई के खिलाफ एक मई को कंकरखेड़ा थाने में गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिसकर्मी की शिक्षिका पत्नी की तहरीर पर की है।
आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी पति पहले भी चार शादी कर चुका है, जिनसे उसने तलाक नहीं लिया है। अब वह छठी शादी करने की फिराक में है। विरोध पर शिक्षिका पत्नी को बेरहमी से पीटा, जिससे उसका तीन माह का गर्भपात हो गया।
शिक्षिका ने दर्ज कराया केस
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में श्रद्धापुरी निवासी महिला ने दर्ज केस में बताया कि उसकी शादी राहुल कुमार निवासी गांव बधाई मुजफ्फरनगर से हुई थी। वर्तमान में राहुल का परिवार द्वारिका सिटी मुजफ्फरनगर में रहता है। राहुल हरियाणा पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल है, जिसकी तैनाती हरियाणा पुलिस मुख्यालय गुरुग्राम में है। जबकि महिला बरेली के मीरगंज ब्लाक क्षेत्र के एक गांव में सहायक शिक्षिका के पद पर तैनात है।
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति राहुल शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। बरेली जाकर भी हंगामा करता है। आरोप लगाया कि पति राहुल पहले से निशी निवासी इंचौली, सोनू निवासी नई मंडी मुजफ्फरनगर, मनोरमा देवी और शिवानी से चार शादी कर चुका है। मगर, किसी से भी तलाक नहीं लिया।
छठी शादी करने की फिराक में पुलिसकर्मी
अब मुजफ्फरनगर निवासी युवती से छठी शादी करने की फिराक में है। इस दौरान पीड़िता ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसका तीन माह का गर्भपात हो गया। पीड़िता ने पुलिस से कहा कि उसके पिता एयरफोर्स से सेवानिवृत्त है और भाई सेना में अधिकारी है।
साथ ही पति राहुल का साथ उसकी मां सतवीरी और बड़ा भाई प्रशांत कुमार भी देते हैं। इंस्पेक्टर विनय कुमार का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर पति, सास और जेठ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
