जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। एचआरडीए से बिना नक्शे स्वीकृत कराए, नक्शे के विपरित निर्माण कराने या बिना सुविधायुक्त कॉलोनी काटने वालों की शिकायत करने के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। दो आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है। आरोपियों में एक अपने को भैरव सैना का प्रमुख बताता है तो दूसरा कथित तौर पर पत्रकार हैं, कथित पत्रकार पहले भी ब्लेकमेलिंग के आरोप में जेल जा चुका है।
हरिद्वार— रुड़की विकास प्राधिकरण से कार्रवाई कराने के नाम पर लंबे समय से कनखल निवासी कथित पत्रकार नवीन अग्रवाल अवैध तरीके से उगाई करता रहा है। यदि मुहं मांगे रुपये नहीं दिए तो वह एचआरडीए के साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करता है। अब इसी के साथ एक नया नाम भैरव सेना के प्रमुख मोहित चौहान का नाम सामने आया। वह भी अवैध निर्माण करने वालों या अवैध तरीके से कॉलोनी काटने वालों की शिकायत करने के नाम पर ब्लैकमेलिंग का काम कर रहा था। इन दोनों के साथ एक तीसरा युवक हिमांशु राजपूत भी है। तीनों के खिलाफ अवैध कॉलोनी काटने वालों ने मुकदमें दर्ज कराए, जिन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की। इस मामले में श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोहित कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी जेबीजी कालोनी जमालपुर कलां कनखल हरिद्वार और नवीन कुमार पुत्र हजारीलाल निवासी बैरागी कैम्प कनखल हरिद्वार को गिरफतार कर जेल भेज दिया। अभी हिमांशु की गिरफतारी के लिए दबिश दी जा रही है।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, जगजीतपुर पुलिस चौकी प्रभारी चरण सिंह, एसआई गगन मैठाणी, हेड कांस्टेबल जसवीर, कांस्टेबल सतेन्द्र रावत का सहयोग रहा।
