जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। चारधाम यात्रा में यात्रियों के पंजीकरण में तारीख बदलकर उन्हें एक महीने पहले यात्रा कराने के मामले का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। हरिद्वार की ट्रेवल एजेंसी एक्सपलोर राहें के मालिक ने हेरफेर किया। आरोपी ट्रेवल एजेंसी के मालिक पर कानूनी कार्रवाई कराने के लिए एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर कनखल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही हैं।
22 मई— 2024 को वादी पुष्कर थिटे पुत्र रामकृष्ण थिटे निवासी लाथूर जिला लाथूर महाराष्ट्र द्वारा तहरीर दी कि 20 मई को वादी के द्वारा स्वयं व अपने 8 साथियों के लिए xplore raahein नामक टूर एंड ट्रैवल से व्हाटसअप द्वारा उक्त ट्रेवलर्स के कथित स्वामी सुमित से यात्रा पैकेज लिया। जिसमें उनके लिए 02 गाडियां, ठहरने के लिए होटल व यात्रा रजिस्ट्रेशन शामिल है जिसकी कीमत 1 लाख 32 हजार रुपये थी जिसमें से 96 हजार रुपये भुगतान किए गए थे व शेष 36 हजार रुपये यात्रा के दौरान दिए जाने थे।
22 मई— 2024 को वादी व उसके साथी दो गाड़ियों से बैरागी कैंप कनखल हरिद्वार पंहुचे जहां पर पुलिस बैरियर पर चारधाम यात्रा के वाहनो की सघन चौकिंग के दौरान वादी व उसके साथियों के यात्रा रजिस्ट्रेशन लेटर को चैक किया गया तो उसमें यात्रा की तिथि 21 मई — 2024 से 26 मई — 2024 थी परन्तु पुलिस द्वारा स्कैन करने पर पाया कि उक्त लोगों की यात्रा की वास्तविक तिथि 21 जून — 2024 से 26 जून तक है।
यात्रा करने आए लोगों को जानकारी हुई कि उसके साथ सुमित ने उत्तराखण्ड टूरिज्म डप्लिममैन्ट बोर्ड के यात्रा रजिस्ट्रेशन लेटर में कूटरचना कर फर्जी रजिस्ट्रेशन लेटर देकर धोखाधडी की है। तहरीर के आधार पर थाना कनखल पर मुकदमा भादवि पंजीकृत किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने थाना कनखल की प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला के नेतृत्व में अभियुक्त की धरपकड हेतु टीम गठन की है। इंस्पेक्टर भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपी की गिरफतारी के लिए दबिश जारी है।
