ब्यूरो रिपोर्ट
तहसील कालसी क्षेत्र के मथ्यौ गांव स्थित सेवानिवृत सिटी मजिस्ट्रेट के बगीचे से चार बकरे और दो बकरियां चोरी हो गए। बगीचा मालिक की ओर से राजस्व पुलिस को तहरीर दी गई है। उन्होंने बगीचे में काम करने वाले नेपाली मूल के चौकीदार पर चोरी का शक जताया है। राजस्व पुलिस घटना की जांच कर रही है। कालसी तहसील क्षेत्र के मथ्यौ गांव में खड़ीन गांव निवासी सेवानिवृत सिटी मजिस्ट्रेट नत्थी सिंह तोमर की कृषि भूमि, बगीचा और छानी है।
15 जनवरी की रात को छानी से चार बड़े बकरे और दो बकरियां चोरी हो गए। बगीचे में नेपाली मूल का चौकीदार कार्य करता है। चोरी की घटना के बाद से वह और उसका परिवार गायब है। उन्होंने चौकीदार पर चोरी का शक जाहिर किया। राजस्व पुलिस अधिकारी कालसी मनोहर लाल अंजूवाल ने बताया कि क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक को मामले की जांच कर शीघ्र चोरी की घटना के खुलासे के निर्देश दिए गए है।