जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग की भतीजी व वरिष्ठ समाजसेवी मनीष गर्ग की पुत्री गौरी गर्ग ने प्रथम प्रयास में चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा उत्तीर्ण की। गौरी की सफलता पर पूरे परिवार ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए सफलता पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
गौरी गर्ग पहले ही प्रयास में दो ग्रुप पास कर सीए बन गई। गौरी ने डीपीएस स्कूल से इंटरमीडिएट में 96 प्रतिशत से परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद ग्रेजुएशन दौलतराम कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से की।​ फिर 4 वर्षों से सीए की तैयारियों में लगकर सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की। गौरी ने बताया कि लगातार 15 से 18 घंटे पढ़ाई करती थी और बड़े भाई सीए अनमोल गर्ग के गाइडेंस में उनके अनुभव का फायदा लेते हुए गौरी ने सफलता हासिल की। बताया कि अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए नियमित पढाई करनी चाहिए। गौरी के बड़े भाई अनमोल गर्ग भी सीए है। गौरी का कहना है कि उन्होंने गाइड किया। अनमोल गर्ग का कहना है कि मेहनत से सफलता प्राप्त की जा सकती है। गौरी की सफलता पर परिवार के सभी सदस्यों ने गौरी का मुंह मीठा कराकर शुभकामनाए दी। गौरी के पिता मनीष गर्ग व माता ने मां गंगा से गौरी के उज्जवल भविष्य की कामना की।


पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने बताया कि गौरी ने लगातार बचपन से ही पढ़ाई में विशेष ध्यान था। बचपन से ही गौरी सीए बनना चाहती थी। आज उसने परिवार का मान बढ़ाया है यह बहुत ही गर्व की अनुभूति हो रही है।
इस अवसर पर दर्जाधारी राज्य मंत्री सुनील सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व सभासद सुभाष चंद्र, पार्षद राजेश शर्मा, गोविंद घाट समिति के अध्यक्ष श्रवण गुप्ता, ममता नेगी, ईशानी, मनस्वी देवांग, सोहम, नमन, राधिका, रुद्राक्ष, अनन्या, अक्षत, बबीता गोयल, मनोज गोयल, संगीता अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, दीपक सिंघल, अजय नेगी आदि ने शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *