महाकुंभ स्नान के दौरान आवागमन के दौरान हाईवे पर अलग—अलग स्थानों पर कई वाहनों की टक्कर हो गई। एक दिन में ही तीन जगहों पर हुए एक्सीडेंट में 14 लोगों की मौत हुई तो दर्जनों लोग घायल हुए हैं।
08 की मौत
राजस्थान के जयपुर में भीषण सड़क हादसा पेश आया है। जहां एक बस और कार के बीच हुई जोरदार टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग जयपुर से प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर के दूसरे तरफ पहुंच कर बस से टकरा गई। हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। कार में सवार सभी आठ लोग भीलवाड़ा के रहने वाले थे और प्रयागराज जा रहे थे। हादसे में सभी की मौके पर ही मौत हो गई। छह लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
————————————
ससुर दामाद की मौत, मृतकों में भाजपा नेता
प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार हाईवे पर खड़ी बस में पीछे से जा घुसी। हादसे में ससुर और दामाद की मौत हो गई है परिवार के तीन लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना गुरुवार सुबह वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाईवे-2 पर राजातालाब और मोहनसराय के बीच हुई. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा. परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र में बीरभानपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर के सामने सुबह भीषण एक्सीडेंट हुआ। श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार कार जैसे ही बीरभानपुर के पास पहुंची, सामने खड़ी इलेक्ट्रिक बस में पीछे से घुस गई. कार के परखच्चे उड़ गए. वहां चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को भी जानकारी दी गई।
बिहार का रहने वाला है परिवार
हादसे में कार सवार बेगू सराय बिहार के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा, बरखुट गांव के रहने वाले देवेंद्र प्रताप सिंह (90) के साथ सहरसा बिहार के शोहा सोनबरसा गांव निवासी अमरेंद्र सिंह (62) की मौत हो गई. मृतक आपस में ससुर व दामाद थे। वहीं, प्रवीण कुमार सिंह (60) उनकी पत्नी सुषमा सिंह (54) तथा बहन विभा (56) सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया
घटना की सूचना पर राजातालाब थाना प्रभारी अजीत वर्मा तथा एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा टीम के साथ पहुंचे। हाईवे पर मौजूद लोगों की मदद से गंभीर घायल देवेंद्र प्रताप और अमरेंद्र सिंह को एंबुलेंस से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दिया। गंभीर घायल प्रवीण कुमार सिंह, सुषमा देवी, विभा को रोहनियां के अनंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
BJP के ब्लॉक अध्यक्ष थे मृतक अमरेंद्र
घायल प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अपने पिता देवेंद्र प्रताप सिंह तथा पत्नी सुषमा देवी तथा बहन विभा व जीजा अमरेंद्र के साथ डटसन कार से वे लोग पहले प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गए थे। वहां से काशी विश्वनाथ दर्शन करने के बाद वापस बिहार लौटने की प्लानिंग थी, लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया। मृतक अमरेंद्र सिंह भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष थे।
———————————
हादसे में पिता पुत्री की मौत, 10 गंभीर घायल
कानपुर-लखनऊ हाइवे पर अजगैन क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे हादसा हुआ। कुंभ स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक मार्शल जीप आगे चल रही रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे में पिता-पुत्री की मौत गई और 10 गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार के बीच 20 मिनट बाद पहुंची पुलिस ने जीप में फंसे लोगों को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। करीब एक घंटे हाइवे पर जाम के हालात रहे। क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर आवागमन सामान्य कराया गया। चालक को झपकी लगने से हादसे की बात सामने आई है।
मध्य प्रदेश के ईशागढ़ व शिवपुरी के 12 श्रद्धालु मार्शल जीप से एक फरवरी को कुंभ स्नान के लिए पहुंचे थे। स्नान के बाद सभी वाराणसी काशी विश्वनाथ फिर अयोध्या में रामलला के दर्शन कर चित्रकूट जा रहे थे। अजगैन क्षेत्र में चमरौली गांव के सामने जीप आगे चल रही महोबा डिपो की रोडवेज बस में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दो श्रद्धालु 55 वर्षीय सुरेश तिवारी निवासी ईशागढ़ अशोक नगर मध्यप्रदेश व उनकी 30 वर्षीय बेटी राधा व्यास पत्नी कपिल व्यास निवासी शिवपुरी मध्यप्रदेश की मौके पर मौत हो गई।
10 लोग घायल
पत्नी ओमवती समेत 10 लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी ले जाया गया, वहां से दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। ओमवती को कानपुर एलएलआर रेफर किया गया है। अन्य की हालत सामान्य है। सीओ हसनगंज संतोष सिंह ने सीएचसी पहुंचकर घायलों का हाल जाना। पुलिस दूसरे वाहन से अन्य यात्रियों को गंतव्य तक भेजने का प्रबंध कर रही है।