धीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीधीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
देहरादून। श्री बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देहरादून में पधार रहे हैं। कार्यक्रम चार नवंबर को महाराणा प्रताप स्टेडियम रायपुर में होगा। कार्यक्रम को लेकर स्टेडियम में आयोजक तैयारियों में लगे हुए हैं। अन्य प्रदेशों की भांति उत्तराखंड में भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर युवाओं में क्रेज है। हनुमान कथा शाम चार से रात्रि 11 बजे तक चलेगी। जिसमें कोई भी व्यक्ति अपना भूत और भविष्य दिखवा सकता है।
कार्यक्रम की जानकारी श्री पशुपतिनाथ मंदिर भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के आयोजक दीपक बाली दी। उन्होंने बताया कि पीठाधीश्वर श्री बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए दो दिन पूर्व शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दो नवंबर को बलिदानी सीडीएस जनरल बिपिन रावत की याद में कलश यात्रा निकाली जाएगी। तीन नवंबर को महाराणा प्रताप स्टेडियम में महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। पीठाधीश्वर श्री बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व अन्य कैबिनेट मंत्री हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम को लेकर पंडाल को सजाने के साथ अन्य व्यवस्थाएं पूरी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *