जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। साईं कुटुम्ब द्वारा “सामूहिक साई स्नान” का आयोजन किया। समस्त साईं भक्तों ने साईं प्रतिमाओं संग सामूहिक रूप से गंगा स्नान किया। साई भक्त इस दौरान साई बाबा की जय, गंगा मैया की जय के नारे लगाते रहे। स्नान के पश्चात साई प्रतिमाओं को सुंदर सुंदर वस्त्र पहनाए गए और आभूषण पहनाए। इस अवसर पर आरती के बाद साई भक्तों ओर यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।
1 जून 2025 को साईं कुटुम्ब द्वारा “सामूहिक साई स्नान” का आयोजन गोविंदपुरी के “गोविंदघाट” पर किया गया। समस्त साई भक्त अपने संग लाई गई सुंदर सुंदर साई प्रतिमाओ के संग प्रातः 10 बजे “विशाल ऑप्टिकल्स” रानीपुर मोड हरिद्वार पर एकत्रित हुए। समाजसेवी व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर विशाल गर्ग व श्रीमती नरेश रानी गर्ग द्वारा नारियल फोड़ कर साई भक्तों को प्रतिमाओं संग रवाना किया। ढोल, नगाडो तथा बाजो के साथ साईं प्रतिमाओं को लेकर साई भक्त गोविंदघाट, गोविंदपुरी रानीपुर मोड़ हरिद्वार पहुंचे। वहां पहुंच कर समस्त साई भक्तों ने साईं प्रतिमाओं संग सामूहिक रूप से गंगा स्नान किया। साई भक्त इस दौरान साई बाबा की जय, गंगा मैया की जय के नारे लगाते रहे। स्नान के पश्चात साई प्रतिमाओं को सुंदर सुंदर वस्त्र पहनाए गए और आभूषण पहनाए। इस अवसर पर आरती के बाद साई भक्तों ओर यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।
सामूहिक साई स्नान में सपनावत साई दरबार जेपी सिसौदिया, कविता, मुजफ्फरनगर से अरुण खोसला तथा निधि खोसला, देहरादून से साइ भक्त पेटवाल, माला राव, साई भक्त तीरथ भाटिया, राजकुमार मल्होत्रा, मनीष छाबड़ा, गुंजन क्वात्रा, आशीष मित्तल, सविता जैन, सहित सैकड़ों साईं भक्त समलित हुए।
साइ कुटुंब की अध्यक्ष पूनम कपिल ने सभी का स्नान में सम्मिलित होने के लिए आभार जताया तथा अगले वर्ष फिर इसी प्रकार से सम्मिलित होने के लिए प्रार्थना की। सामूहिक साई स्नान को सफल बनाने में साई कुटुम्ब से ओमप्रकाश, पंकज, हरीश, पंकज शर्मा, रिया, नितिन जयसिंह, सुनीता, विनोद कुमार, कविता धीमान, पूजा, शिखा, भानू, सीमा सैनी, अर्चना, सुमेधा आदि का सराहनीय योगदान रहा।