जोगेंद्र मावी,, ब्यूरो
हरिद्वार। कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियांन 23000 वोटो से पीछे चली गई हैं। अभी 32 वाट की गिनती हुई है, जिनमें से भाजपा ने 28 जीत लिए हैं, कांग्रेस केवल 4 बार्ड तक ही सीमित कर रह गई है।
हरिद्वार नगर निगम मेयर सीट पर चौथे राउंड के बाद अमरेश देवी बलियान को 17194 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा की मेयर प्रत्याशी रकिरण जैसल को 40345 वोट मिले हैं। हालांकि कांग्रेस को ज्वालापुर से बड़ी उम्मीद है, लेकिन जीत का अंतर काम हो सकता है लेकिन अब कांग्रेस प्रत्याशी बढ़त नहीं बना पाएंगे।