जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
चुनाव प्रचार के बाद प्रत्याशी की सफारी कार से अपने घर लौट रहे तीनों समर्थकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में बिजनौर—जानसठ रोड पर हुआ। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में जानसठ रोड पर देर रात गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान के भाई की सफारी गाड़ी जेसीबी से टकरा गई। हादसे में चंदन चौहान के तीन समर्थकों की मौत हो गई। इनमें दो झांसी और एक मुजफ्फरनगर के रहने वाला हैं।
बिजनौर से जाते समय आधी रात को जानसठ रोड पर स्थित जीडी गोयंका स्कूल के सामने अचानक सर्विस रोड से निकलकर जेसीबी सामने आ गई और चंदन चौहान के समर्थकों की सफारी गाड़ी जेसीबी टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में सतपाल और अनुराग की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल राहुल को जिला अस्पताल से मेरठ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय अनुराग कुमार निवासी टोली मोहल्ला जिला झांसी, 30 वर्षीय सतपाल निवासी मोहल्ला बलरामपुर जिला झांसी और राहुल पुत्र सुभाष निवासी एकता विहार रुड़की रोड के रहने वाले हैं।
नई मंडी कोतवाली प्रभारी बब्लू सिंह ने बताया कि तीनों पिछले दिनों से चंदन चौहान के चुनाव प्रचार में लगे हुए थे। अभी इस संबंध में किसी ने मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर नहीं दी है। पुलिस के मुताबिक सफारी में तीनों समर्थक सवार थे।
