जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
लक्सर। भारतीय जनता पार्टी में युवा मोर्चे के जिला मंत्री लेखराज सिंह को वार्ड नंबर 10 लक्सर पर पार्टी टिकट के लिए मजबूत दावेदार माने जा रहे है।
नगर निकाय चुनाव धीरे धीरे अपनी गति पकड़ रहा है, हर रोज दावेदारी की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, लक्सर नगरपालिका का वार्ड नंबर 10 से भाजपा के टिकट के लिए इस सीट से लगभग चार नाम पार्टी हाईकमान को भेजे गए है, जिनमें सचिन मित्तल और लेखराज सिंह इन दो के नाम पर मंथन होने की बात सामने आ रही है।
आपको बता दे के यदि जातिगत आधार को देखे तो इस वार्ड में ओबीसी वर्ग के लोगों की संख्या ज्यादा है जो जाहिर है कि इस बार पार्टी ओबीसी वर्ग से आने वाले लेखराज सिंह पर अपना दांव खेल सकती है।

लेखराज सिंह ने बताया के वे पार्टी में सक्रिय रूप से कई वर्षों से सेवा कर रहे है, यदि इस बार चुनाव में पार्टी मुझे अवसर देती है तो निश्चित रूप से हमारी ही जीत होगी ओर यदि किसी दूसरे को भी टिकट मिलता है तो पार्टी के लिए ही काम किया जाएगा। उन्होंने बताया के उन्हें उनके समाज के साथ साथ सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है।