जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। शिवालिक नगर नगर पालिका से अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी के नेता राजीव शर्मा ने जीत दर्ज की है उनके प्रतिद्वंदी काग्रेस के प्रत्याशी महेश प्रताप राणा को 10199 ल, जबकि विजय प्रत्याशी राजीव शर्मा को 12157 मत मिले हैं। राजीव शर्मा ने 1958 मतों से जीत दर्ज की है। उनके साथ भाजपा के 13 में से 9 पार्षदों ने जीत दर्ज की है। जबकि चार पार्षद निर्दलीय जीते हैं। कांग्रेस का पूरी तरह से सुपड़ा साफ हो गया है। राजीव शर्मा ने इस जीत का श्री विकास कार्यों को दिया है।
एक नजर में देखे हरिद्वार के शिवालिक नगर के सभी विनिंग पार्षदों के नाम
वार्ड 1 बीजेपी के वीरेंद्र अवस्थी जी जीत जगाए
वार्ड 2 बीजेपी के पंकज चौहान जीत गए है
वार्ड 3 से निर्दलीय प्रत्याशी नूतन जीत गई है
वार्ड 4 से बीजेपी हरिओम चौहान जीते
वार्ड 5 से शीतल पुंडीर भाजपा जीती
वार्ड 6 से निर्दलीय प्रत्याशी बृजेश जीते
वार्ड 7 से निर्दलीय प्रत्याशी रॉबिन जीते
वार्ड 8 सुभाषनगर से भाजपा के राजकुमार यादव जीते
वार्ड 9 से भाजपा के राधेश्याम
वार्ड 10 से भाजपा के रमेश पाठक
वार्ड 11 से अरुणा देवी भाजपा
वार्ड 12 से गरिमा सिंह भाजपा
वार्ड 13 से दीपक नौटियाल निर्दलीय