जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। समाज सेवा का पर्याय बन चुके भूपेंद्र हर वर्ग और हर जरूरतमंद की सेवा करने वाले भाजपा के प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार ने वार्ड 31 रविदास बस्ती से भारी मतों से चुनाव जीता है। उनका कहना है कि क्षेत्र में विकास कार्य होंगे और हर किसी जरूरतमंद की सेवा करते रहेंगे।
भूपेंद्र कुमार कोरोना कार्यकाल से लेकर अब तक वे लावारिस शव हो या गरीबों के शव, अंतिम संस्कार के लिए पूरी सामग्री उपलब्ध कराते हैं। सेवा के लिए उनके दरवाजे हर वक्त खुले रहते हैं। अव वे भाजपा से पार्षद के लिए चुनाव मैदान में है, सेवा की बदौलत उन्हें हर वर्ग और समाज, आमजन का पूरा समर्थन मिल रहा है।
भूपेंद्र कुमार का वादा है कि पार्षद निर्वाचन होने के उपरांत क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं से कोई भी वंचित नहीं रहेगा। भूपेंद्र कुमार पिछले 20-25 सालों से जनता के बीच में ही रहते हैं। सेवा के बल पर उनकी पत्नी सीमा भी पार्षद रह चुकी है। भूपेंद्र कुमार का कहना है कि भाजपा की सरकार हर वर्क का समुचित विकास कर रही है और करती रहेगी। उन्होंने भाजपा के समस्त पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र के मतदातों का आभार जताया है।
