जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। बहुजन समाज पार्टी के प्रति आस्था जताते हुए जनता कैबिनेट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना पांडेय ने शिवालिकनगर स्थित कार्यालय में सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के प्रदेश प्रभारी
और प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में ज्वाइन कराते हुए कहा कि भावना पांडेय के आने से पार्टी मजबूत होगी और लोकसभा चुनाव में पार्टी सक्रियता के साथ काम करेगी।
शुक्रवार को अपने को जनता कैबिनेट पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर कई सालों से जनता के बीच उतरकर प्रचार कर रही भावना पांडेय ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी का पटका पहनाकर प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम एवं सुरेश आर्य, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह, जिलाध्यक्ष अनिल कुमार के साथ तमाम पदाधिकारियों ने स्वागत किया। प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम ने कहा कि पार्टी के प्रति जनता का विश्वास बरकरार है। आज भी बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पार्टी के संस्थापक काशीराम जी के सिद्धातों के अनुसार काम किया जा रहा है। देश में बढ़ते भ्रष्टाचार और शोषण के खिलाफ आवाज उठायी जा रही है। उन्होंन भावना पांडेय का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी के लिए काम करेंगी और पार्टी का जनाधार बढ़ाने का काम किया जाएगा। संचालन करते हुए जिला महासचिव राजदीप मैनवाल ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ा जाएगा।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव नाथीराम, चौधरी प्रदीप कुमार, युनूस अंसारी, सूरजमल, मदनलाल, मदनपाल, रतिराम, लोकसभा प्रभारी अमरजीत सिंह, खड़क सिंह, रितेश कुमार, अरुण कुमार, बृजेश कुमार, सुरेश कुमार, अरविंद कुमार, भूरा प्रधान, सुदेश कश्यप, मनजीत सिंह, आलोक कुमार आदि शामिल हुए।