फौजी विक्रांत का फाइल फोटो

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
छुट्टी पर आए फौजी की हत्या कर दी। रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के मुंडी खेड़ी गांव में छुट्टी पर आए सेना के जवान विक्रांत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह उसका शव चकरोड में पड़ा मिला। उसके सिर और सीने में गोली मारी गई। विक्रांत जम्मू में तैनात था। दो दिन पहले ही उसने चचेरे भाई की हत्या के मामले में कोर्ट में गवाही दी थी। थाना पुलिस के साथ ही एसपी रोहित सिंह सजवाण ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हत्या के मामले में था मुख्य गवाह
क्षेत्र के गांव मुंडीखेड़ी में गुरुवार सुबह खेतों के पास चकरोड पर एक युवक का गोली लगा शव पड़ा मिला। मृतक युवक की पहचान गांव के ही 25 वर्षीय विक्रांत पुत्र राजेंद्र के रूप में हुई है। विक्रांत आर्मी में जवान था और जम्मू कश्मीर में तैनात था। करीब चार वर्ष पहले विक्रांत के चचेरे भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में विक्रांत मुख्य गवाह था। दो दिन पहले कोर्ट में गवाही थी। इसके चलते चार दिन पहले विक्रांत छुट्टी पर घर आया हुआ था।
स्वजन ने बताया कि बुधवार देर शाम सात बजे विक्रांत घर से खाना खाकर निकला था। देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो स्वजन ने उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। सुबह जब किसान खेतों पर जाने के लिए निकले तो चकरोड पर उसका गोली लगा शव पड़ा मिला। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सीओ एसएन वैभव पांडे व कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए।
अभी नहीं हुई थी शादी
विक्रांत की दो बहनों की शादी हो चुकी है। अभी विक्रांत और उसके छोटे भाई हर्ष की शादी नहीं हुई थी। हर्ष गांव में है रहकर खेती का कार्य देखता है। विक्रांत की शादी के लिए रिश्ते आ रहे थे।
पुलिस ने शुरू की जांच
जिले के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि युवक का गोली लगा शव खेत में पड़ा मिला है। मामले में सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *