जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। बुलडोजर बाबा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी ऐतिहासिक कदम उठाया है। उन्होंने कई गांव के नाम बदलवा दिए हैं, जहां पहले मुस्लिम आक्रांता औरंगज़ेब के नाम से भी गांव था, उसे गांव का नाम शिवाजी नगर कर दिया है। गाजीवाली का नाम आर्यनगर कर दिया है।

भगवानपुर ब्लॉक के ग्राम ओरंगजेबपुर का नाम अब शिवाजी नगर कर दिया गया है। बहादराबाद ब्लॉक के दो गांव के नाम बदले हैं, जिनमें गाजीवाली का नाम आर्यनगर कर दिया है तो चांदपुर का नाम ज्योतिबा फुले नगर हो गया है।
नारसन ब्लॉक के दो गांव के नाम बदले हैं, जिनमें मोहम्मद पुर जट्ट का नाम मोहनपुर जट्ट और खानपुर कुर्सली का नाम अम्बेडकर नगर हो गया है।
खानपुर ब्लॉक के भी दो गांव के नाम बदले हैं जिनमें खानपुर का नाम श्री कृष्णपुर और इदरीशपुर का नाम नंदपुर कर दिया गया है।
रुड़की ब्लॉक में केवल एक गांव का नाम बदला है जिसे अकबरपुर फाजलपुर से नाम बजाय अब विजय नगर के नाम से जाना जाएगा। रुड़की नगर निगम आसफनगर को देव नारायण नगर कर दिया है, सलेमपुर राजपुताननगर का नाम शुरशेन नगर कर दिया है।
देहरादून जिले में मियांवाला का नाम रामजीवाला, पीरवाला का नाम केसरीनगर कर दिया है। जोधपुर खुर्द का नाम पृथ्वीराज नगर कर दिया है, जबकि अब्दुल्लापुर का नाम दक्षनगर कर दिया है।
नैनीताल में भी बदलाव किए हैं, जिनमें नवाबी रोड का नाम अटल मार्ग कर दिया और पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम गुरु गोवलकर मार्ग कर दिया है।
उधम सिंह नगर में नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदला है, जिसका नाम अब कौशल्या पुरी रख दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांव, सड़क के नाम बदलते हुए ऐतिहासिक कदम उठाया है।