जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार एसएसपी के आदेश पर चेकिंग के दौरान कलियर पुलिस ने एक संदिग्ध को लगभग 2 किलो गांजा के साथ दबोचा लिया। पूछताछ में पता चला कि यह माल मुक़र्बपुर में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा मंगाया गया गया था। जिसे पकड़ में आया संदिग्ध छोटी-छोटी मात्रा में बेचने की तैयारी में था। प्रकाश में आया सप्लायर जाकिर थाना कलियर में पूर्व में दर्ज मुकदमें में वांछित चल रहा था।
बरामदगी के आधार पर थाना कलियर पर मुकदमा एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर सप्लायर की तलाश करते हुए टीम ने उसे भी रईस कॉलोनी से दबोचकर सीओ रुड़की की मौजूदगी में मौके पर तलाशी ली तो लगभग 5 किलो गांजा बरामद हुआ। जाकिर के खिलाफ मुकदमा एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत दर्ज किया गया।
मादक पदार्थ तस्करी और मारपीट के की मुकदमों में आरोपित जाकिर के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ व गाजियाबाद में दर्ज मुकदमों की जानकारी जुटाई जा रही है।
मादक पदार्थों की बिक्री कर कमाई गई संपत्ति की फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन कर खरीदी गई संपत्ति की जांच के लिए कदम आगे बढ़ाते हुए कलियर पुलिस आरोपित जाकिर की हिस्ट्रीशीट खोलने का लिए भी आवश्यक कदम उठा रही है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने नशा तस्करों को चेतावनी दी है कि समाज का माहौल खराब कर रहे नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जनता से भी सहयोग प्रदान करने की अपील की।
पकड़े गए आरोपित का विवरण
इरशाद पुत्र इसाक और जाकिर पुत्र ताहिर निवासी रईस कॉलोनी मुक़र्बपुर कलियर
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी, एसआई आमिर खान, हेमदत भारद्वाज, हेड कांस्टेबल रविंद्र बालियान, अलियास अली, जमशेद अली, सोनू चौधरी का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *