ब्यूरो रिपोर्ट
राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक पेट्रोल पंप पर शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाला भीषण हादसा हुआ। दो टैंकरों की टक्कर में सड़क पर तबाही का मंजर छा गया। हादसे में करीब 30 वाहन जल कर खाक हो गए। वहीं 6 लोगों की मौत की पुष्टि प्रशासन की ओर से की गई है। मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रशासन ने मरने वाले लोगों का आंकड़ा अभी तक अपडेट नहीं किया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 15 से ज्यादा लोगों की जान अब तक जा चुकी है। यह आंकड़ा और भी ज्यादा होने की आशंका है।
जानकारी के अनुसार सीएनजी टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वो वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर से आ रहे टैंकर से भिड़ गया। मौके पर कई गाड़ियां ऐसी थीं जो रोड पर पूरी तरह जली हुई मिली हैं। इनमें मौजूदा लोगों की क्या स्थिति हुई इसकी जानकारी अभी तक नहीं लग पाई है। B 10 किलोमीटर तक सुनी गई विस्फोट की आवाज
विस्फोट की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जिससे स्थानीय निवासी डर गए और वे यह सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिर हुआ क्या है। आग इतनी भीषण थी कि 300 मीटर के दायरे में कई वाहन इसकी चपेट में आ गए और पूरी तरह जल गए। कई ईंधन टैंकों के फटने से बार-बार विस्फोट हुए। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। N चांदपोल से बगरू चलने वाली लो-फ्लोर बसों का संचालन बंद
जयपुर शहर में जेसीटीएसएल की चांदपोल से बगरू (26 NO) रूट पर चलने लो-फ्लोर बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। भांकरोटा अग्निकांड के चलते जयपुर -अजमेर रोड को डायवर्ट किया जा रहा है। इसके चलते अब अजमेर रोड पर ट्रैफिक जाम हो रहा है।
पुलिस हेल्पलाइन नंबर
9166347551
8764688431
7300363636