जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप को कलियर में सप्लाई के लिए ला रहे एक आरोपी को कलियर पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से 500 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए है। इससे पहले भी कलियर में हजारों की संख्या में नशीले इंजेक्शन की खेप पकड़ी गई है।
जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि नशीली दवाइयां इंजेक्शन) तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने चलाए जा रहे अभियान के तहत कलियर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर से मिली सूचना पर 24 अप्रैल को मेहवड पुल के पास नहर पटरी से आरोपी को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 500 इंजेक्शन बरामद हुए मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती को भी बुलाया गया जिनके द्वारा उक्त नशीले इंजेक्शन की पुष्टि की गई।
आरोपी हामिद को पकड़ा गया।
जिसके विरुद्ध थाना पिरान कलियर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैl
नाम पता आरोपी
— मोहम्मद हामिद पुत्र मोहम्मद इकराम निवासी 313 गली नंबर 5 महमूदपुर निकट मदीना चौक सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश।
बरामदगी
– 500 Buprenorphine injection bhokne 2 ml व एक मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी, उप निरीक्षक विनोद गोला, हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी, हेड कांस्टेबल इलियाश अली, कांस्टेबल अजय काला का सहयोग रहा।
