जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने, शुक्रवार को कैम्प कार्यालय से आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2022 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु, क्राप इंश्योरेंस सप्ताह-01 से 07 जुलाई,2022 तक के तहत, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया द्वारा तैयार किए गए मोबाइल वेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी को कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सम्बन्ध में मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी ने अवगत कराया कि इस योजना के तहत किसानों की फसलों से जुड़े हुये जोखिमों की वजह से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई की जाती है। इसमें सभी किसान संसूचित क्षेत्र में संसूचित फसल-चावल आदि का बीमा करा सकते हैं। इस योजना में फसल की बुवाई से कटाई तक, फसल कटाई के उपरान्त हुए नुकसान तथा स्थानीय आपदायें आच्छादित हैं। जिलाधिकारी ने पूछा कि इसकी बीमित राशि कितनी है तथा किसानों को कितना प्रीमियम देना पड़ता है। इस पर मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि चावल की फसल (खरीफ) के लिए बीमित प्रति हेक्टेअर धनराशि 85,800 है, जिसका प्रीमियम 115 रूपये प्रति बीघा है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों के हितों को देखते हुये इसका प्रीमियम काफी कम रखा गया है। इसलिये अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ उठाना चाहिए।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मोबाइल प्रचार वेन के साथ ही सोशल मीडिया सहित अन्य प्रचार-प्रसार के साधनों से भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से मिलने वाले लाभों की जानकारी अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव, लीड बैंक मैनेजर संजय सन्त, एआर कोआपरेटिव राजेश, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी सुदेश कुमार, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड से सुश्री अंकिता, सुश्री तृप्ति, सुनील कश्यप सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।