जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में बिना रव्वना के अवैध खनन बदस्तूर है। पुलिस ने रव्वना न दिखाने पर चार ट्रैक्टर ट्राली सील कर दिए। दो पथरी पुलिस ने तो दो बुग्गावाला पुलिस ने सील किए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध खनन की रिपोर्ट सम्बन्धित को अलग से प्रेषित की जाएगी।
सीज वाहन
1- Uk17k7215 ट्रेक्टर ट्रॉली
2- UK17K4196 ट्रेक्टर ट्रॉली
1- (ट्रैक्टर ट्राली) आईसर बिना नंबर
2-(ट्रैक्टर ट्राली) सोनालिका बिना नंबर
