जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
देहरादून। पुरोला सीट से भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल के खिलाफ तहरीर देकर सुर्खियों में छाए एसडीएम सोहन सिंह सैनी पर शासन ने बडी कार्रवाई की है। उन्हें गढ़वाल कमिश्नर अटैच किया है। एसडीएम ने विधायक पर अभद्रता करने के साथ अवैध तरीके से कार्य कराने जैसे कई संगीन आरोप लगाकर तहरीर दी थी। एसडीएम का वेतन अब कमिश्नर पौड़ी कार्यालय से ही जारी होगा।
पुरोला विधानसभा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के साथ खनन आदि को लेकर विधायक दुर्गेश्वर लाल और एसडीएम सोहन सिंह सैनी के बीच विवाद हो गया। जिस पर एसडीएम ने विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने को लेकर थाने में तहरीर देकर जान से मारने की धमकी देने, छवि धूमिल करने, एससी, एसटी ऐक्ट में केस दर्ज कराने की धमकी देने का आरोप लगाया था। पुरोला बाजार में भी अभद्रता करने और समर्थकों के सोशल मीडिया पर छवि खराब करने का आरोप लगाया।
एसडीएम के समर्थकों में खासकर सैनी समाज ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए साथ देेन का वादा किया। विधायक के खिलाफ ही तहरीर देने से सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ लोगों ने खूब चुटकी ली, इससे पार्टी की किरकिरी हो रही थी। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए शासन स्तर से डैमेज कंट्रोल के प्रयास शुरू हुए।
छुट्टी का दिन होने के बावजूद कार्मिक विभाग की ओर से एसडीएम को हटाने के आदेश जारी कर दिए गए, उन्हें कमिश्नर गढ़वाल कार्यालय पौड़ी से अटैच किया गया।
