जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा के युवा नेताओ ने वैक्सीनेशन कैंप लगवाते हुए 45 साल की आयु पार कर चुके लोगों को वैक्सीन लगवाई। उन्होंने कहा कि जो लोग कैंप में नहीं आ सकते हैं उन्हें घर पर ही वैक्सीन लगवाई जाएगी।
रानीपुर विधानसभा के जगजीतपुर क्षेत्र में उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रायोजित वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया, जिसमें 85 लाभार्थियों ने इसका फायदा उठाते हुए वैक्सीनेशन कराया। मंडल उपाध्यक्ष अजय कुमार बबली और मंडल महामंत्री युवा मोर्चा नवजोत सिंह वालिया ने कहा कि भाजपा का हर एक कार्यकर्ता निरंतर सच्ची निष्ठा के साथ जनता की सेवा में लगे हुए हैं। कोरोनावायरस की टेस्टिंग से लेकर वैक्सीनेशन लगने तक सभी क्षेत्रवासियों की सेवा में दिन रात तत्पर है।
वरिष्ठ भाजपा नेता योगेंद्र तोमर, राकेश धीमान एवं अनुज त्यागी ने कहा कि उनके द्वारा एवं उनके साथियों द्वारा निरंतर तौर पर आम जनमानस को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया का कार्य किया जा रहा है एवं सभी को वैक्सीनेशन कैंप तक लाने का कार्य किया जा रहा है और आगे भी निरन्तर ऐसे ही किया जाएगा।
सोशल मीडिया प्रभारी मनोज चौहान ने कहा कि युवा मोर्चा सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में जागरूकता एवं सहयोग हमेशा करता रहेगा।
इस अवसर पर पार्षद लोकेश पाल, वरिष्ठ भाजपा नेता अखिलेश, अनुराग धीमान, मंडल उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा पंकज बागड़ी, मास्टर अमरदीप उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।