जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। राष्‍ट्रवाद तभी औचित्‍य ग्रहण कर सकता है, जब लोगों के बीच जाति, नस्‍ल या रंग का अंतर भुलाकर उनमें सामाजिक भ्रातृत्‍व को सर्वोच्‍च स्‍थान दिया जाए, ये वाक्य को चरितार्थ करते हुए कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर के सिद्धांतों को सार्थक कर दिया है।
शिवालिकनगर स्थित कैंप कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन करते हुए शामिल हुए सभी कांग्रेस नेताओं ने पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाये जाने पर आलाकमान सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पंजाब प्रभारी हरीश रावत का धन्यवाद किया।
महेश प्रताप राणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी धर्म, जाति एवं समाज का सम्मान करती हैं और सभी को आगे बढ़ाने के अवसर प्रदान करती हैं। बाबा साहेब अंबेडकर की विचारधारा को सम्मान देते हुए श्री राहुल गांधी जी द्वारा श्री चरणजीत सिंह चन्नी जी को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर राहुल गांधी जी व चरणजीत सिंह चन्नी जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाये दी। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस ऐतिहासिक निर्णय का समर्थन करते हुए खुशी मनाई।
बैठक में शामिल ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलबीर सिंह चौधरी, मेहर सिंह चीफ साहब, अशोक उपाध्याय, मणि राम बागड़ी, सीपी सिंह, नकली राम, पप्पू वाल्मीकि, गजे सिंह, भाई प्रीतम बर्मन सिंह, पीएल कपिल, रणवीर सिंह, विनोद घावरिया, ललित कुमार, एमपी सिंह, डॉ सरीन, राजेंद्र भंवर, लाल सिंह जी, तीर्थ पाल रवि, सतेन्द्र वर्मा, सुघर सिंह, बीडीपी यादव, अनिल कुमार, सत्यपाल शास्त्री, एलएस रावत, आरएम अस्थाना, हरी शंकर प्रसाद, कमल जीत रोहिला एवं अखिलेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।