त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जिला पंचायत, बीडीसी और ग्राम प्रधानों के पदों के निर्वाचन के लिए ​​शासन ने तिथि जारी कर दी है। तिथि के अनुसार 7 जुलाई को आरक्षण की सूची जारी हो जाएगी। सूची जारी होने पर उस पर आपत्ति लेने का समय 8 एवं 9 जुलाई नियत की गई है।
इसके पश्चात 11 एवं 12 जुलाई को जिलाधिकारी के निर्देशन में आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। आरक्षण सूची का अंतिम प्रकाशन 13 जुलाई को जारी कर दिया जाएगा। 14 जुलाई आरक्षण प्रस्ताव निदेशालय को प्रस्तुत कर दिया जाएगा।
15 जुलाई को निदेशालय की ओर से आरक्षण प्रस्ताव शासन एवं राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दिया जाएगा। यह सूची उत्तराखंड शासन के सचिव नितेश झा की ओर से जारी की गई।