जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। अगले सप्ताह से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय किसी प्रकार की कोताही नहीं बरत रहे हैं। हालांकि अभी तैयारियां अधूरी हैं, लेकिन उनका दावा है कि यात्रा शुरू होने तक पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कांवड़ पटरी एवं मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बृहस्पतिवार को आगामी कांवड़ मेला-2022 की तैयारियों के दृष्टिगत कांवड़ पट्टी आदि पर चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय सर्वप्रथम शंकराचार्य चौक स्थित कांवड़ पट्टी के प्रमुख प्रवेश मार्ग पर पहुंचे। उन्होंने पूर्व में किये गये निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशों के क्रम में वर्तमान में कितनी प्रगति हुई है, का पूरा जायजा लिया। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पूर्व में कांवड़ मार्ग से झाड़-झंकाड हटाने तथा जहां-जहां उबड़-खाबड़ है, उसका समतलीकरण़ करने के निर्देश दिये थे, जिसके क्रम में आज निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि अधिकतर स्थानों से झाड़-झंकाड़ हटा दिया गया है तथा अन्य स्थानों पर झाड़-झंकाड़ हटाने का कार्य तेज गति से चल रहा है तथा समतलीकरण का कार्य भी कई जगह संपन्न होने के साथ ही अन्य स्थानों पर कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्य में और प्रगति लाई जाए।
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन(ओम घाट के निकट)के पास ढलान वाले क्षेत्रों, जहां-जहां पानी इकट्ठा होने की सम्भावनायें हैं, का भी पूरा निरीक्षण किया तथा निर्देश दिए कि समतलीकरण के कार्य में और तेजी लायी जाए। इसके बाद जिलाधिकारी रोड़ी-बेलवाला पहुंचे, जहां उन्होंने चल रहे कार्यों की प्रगति, अतिक्रमण, क्षेत्र की साफ-सफाई आदि का जायजा लिया। उन्होंने एमएनए दयानन्द सरस्वती को निर्देश दिए कि साफ-सफाई के कार्य में और प्रगति लाई जाए। इस पर एमएनए ने बताया कि आज शाम तक साफ-सफाई का कार्य पूरा हो जाएगा।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां-जहां पर भी कांवड़ मेले की तैयारियों से संबंधित, जिस भी विभाग के, जो भी कार्य शेष हैं, उन्हें आगामी 10 जुलाई तक हरहाल में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में ढिलाई कत्तई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अन्यथा की स्थिति में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुश्री मंजू सहित लोक निर्माण, विद्युत तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
