जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार/रुड़की। भारत सरकार के भारतीय खाद्य निगम (FCI) की सलाहकार समिति (उत्तराखंड राज्य) के सदस्य सागर गोयल ने भगवानपुर स्थित एफ़सीआई के गोदाम का निरीक्षण कर भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों से खाद्यान्नों की खरीद, भंडारण व वितरण प्रचालनो का जायजा लिया।
एफ़सीआई के क्षेत्र प्रबंधक विजय पासवान व गोदाम प्रबंधक शैलेंद्र गुप्ता द्वारा सागर गोयल को गोदाम में खाद्यान्नों के भंडारण की विस्तृत जानकारी दी गयी व गोदाम का निरीक्षण करवाया गया।
भारतीय खाद्य निगम के सदस्य सागर गोयल ने कहा कि ये निरीक्षण गोदाम में खाद्यान्नों के उचित आय व्यय, गुणवत्ता व भंडारण की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए किया गया है व गोदाम का निरीक्षण कर स्टॉक की जानकारी भी अधिकारियों से ली गयी है।
सागर गोयल ने संबंधित अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा उतार करने के निर्देश दिए गए है जिससे राज्य सरकार द्वारा गरीब लोगों तक पर्याप्त मात्रा में गेहूँ व चावल पहुँचाया जा सके।
सागर गोयल ने बताया कि 10000 मेट्रिक टन की क्षमता वाले इस गोदाम मैं पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न भंडारण मैं पाए गए है। गेहूं व चावल का रख रखाव और अन्य सुविधाएं भी सही पाई गई।
निरीक्षण के दौरान एफ़सीआई के क्षेत्र प्रबंधक विजय पासवान, गोदाम प्रबंधक शैलेंद्र गुप्ता, डिपो प्रबंधक सुरेंद्र सिंह, शिवानी बिष्ट, विक्रम साह, गौतम पिपलानी आदि कर्मचारी मोजूद रहे।