जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। आईएयू की नवगठित टीम के चेयरमैन वैद्य एमआर शर्मा ने सेवा प्रकल्पों को आगे बढ़ाने को आश्वस्त करते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्र और उद्यमियों के हित के लिए संघर्ष जारी रहेगा। क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के लिए भरसक प्रयास होगा और समस्त विभागों के अधिकारियों से सामंजस्य स्थापित करते हुए हर समस्या का निदान कराया जाएगा। इस दौरान पिछले कार्यकाल को सराहा, साथ ही सहयोग करने वाले सभी उद्यमियों एवं अन्य संस्थाओं के सदस्यों को सम्मानित किया।
इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड सिडकुल चैप्टर (आइएयू) की ओर से समारोह करते हुए आगामी 2 वर्ष के लिए चुनी गई टीम को शपथ दिलाई गई। निवर्तमान चेयरमैन नरेश जैनर ने अपने 2 साल के कार्यकाल में किए गए सभी कार्यों के विषय में सदन को बताया। उन्होंने करोना कॉल में जितने भी कार्य किए गए उन सब को विस्तार से बताया गया। उन्होंने पार्षद
पुष्पा शर्मा के सहयोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक क्षेत्र की सड़क निर्माण, 55 साल पुराने यूके लिपटिस के पेड़ों का कटान एवं दूसरे अनेक कार्यों में विशेष सहयोग रहा।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष वैद्य एमआर शर्मा ने कहा कि उनपर जो विश्वास सभी औद्योगिक मित्रों ने जताया है उन पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि आइएयू के सेवा के प्रकल्प को हमेशा आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि हरिद्वार के पूर्व डीएफओ नीरज शर्मा ने दोनों टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि मेरे स्तर पर कोई भी कार्य होगा उसके लिए वे आईएयू की टीम को सदैव सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित आइएयू के प्रदेश अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने पिछले 2 वर्ष में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए नई टीम का परिचय कराते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि निवर्तमान चेयरमैन नरेश जैनर, महासचिव अनिल बवेजा और उनकी पुरी टीम ने पिछले 2 वर्षों में बेहतरीन कार्य किए है। निश्चित रूप से आप सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने नरेश जैनर को तोहफे के रुप में सेंट्रल की टीम (कोर कमेटी) में जगह देंने भी बात कही। स्टेट सचिव मनोज गोयल ने भी करोना कॉल में किए गए कार्यों की प्रशंसा की तथा नवनिर्वाचित टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी। आईएयू के संरक्षक अविनाश चंद्र ओहरी नवनिर्वाचित अध्यक्ष वैध एमआर शर्मा को पगड़ी पहनाकर को पुरानी और नई टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पल्लवी गुप्ता (जीएम एमएसएमई उत्तराखंड सरकार) ने भी दोनों टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारे स्तर पर जो भी कार्य होंगे हम सभी उद्योगपति बंधुओं के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे। इसी श्रंखला में प्रदेश अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।
आइएयू के महासचिव अनिल बवेजा ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों के विषय में पूरे सदन को विस्तार से बताया। तथा आये हुए सभी अतिथियों तथा सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। सभा का सफल संचालन अरुण दादू और निवर्तमान चेयरमैन नरेश जैनर ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य टीआर सहगल, नरेश अग्रवाल, अविनाश चंद्र ओहरी, मनोज गोयल, नरेश जैनर, डॉ अशोक पालीवाल, अनिल बवेजा, वैद्य एमआर शर्मा, पार्षद पुष्पा शर्मा, भावना गुप्ता, विजय दादू, शशि शर्मा, राजश्री शर्मा, नीलम ओहरी, विनीत सिंघल, प्रदीप चौधरी, राजेश भार्गव, प्रदीप मेंदीरत्ता, सरदार गुरमीत सिंह, सरदार रुपिंदर सिंह, विनोद गुप्ता, अजय अरोड़ा, गजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, राजेश शर्मा, उमेश शर्मा, विजय सेठी, सुधांशु अग्रवाल, राजेंद्र मिश्रा, सतीश अरोड़ा, विकास सहगल, परमानंद पॉपली, अंकुर मित्तल, सुदर्शन कुमार, अंशु गुप्ता, सुभाष जैनर, रमन जैनर, गुरदीप शर्मा, मनोरंजन सुबुद्धि, जय करण पटेल, एनसी गर्ग, राकेश अग्रवाल, खेम चंद शर्मा, मुकुल धीमान, शुभम शर्मा, प्रदीप कुमार, शुभम शर्मा, सौरव शर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे।