संजय चौधरी, ब्यूरो
हरिद्वार। आईएयू के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने परिवार के साथ पिकनिक का आयोजन किया। जिसमें तरह तरह के खेल, बच्चों ने धमाल मस्ती की। सभी ने इस तरह के आयोजन भविष्य में करते रहने का सामूहिक तोर पर निर्णय लिया।
आइएयू सिडकुल चैपटर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने रविवार को एक पिकनिक का आयोजन किया। यह पिकनिक आयोजन अनिल बवेजा (महासचिव आईएयू) की फैक्ट्री मैसर्स लोर्ड विश्वकर्मा हीट एक्सचेंजर प्राइवेट लिमिटेड श्यामपुर के कैंपस में आयोजित किया गया।
आयोजन मे हरिद्वार के डीएफओ नीरज शर्मा ने शिरकत की। नीरज शर्मा का स्वागत मनोज गोयल, एडवोकेट पहल सिंह वर्मा, वैध एमआर शर्मा तथा अनिल बवेजा के द्वारा किया गया।स्वागत शंखला मे वार्ड न•12 की पार्षद श्रीमति पुष्पा शर्मा का स्वागत श्रीमति मंजु गोयल के द्वारा किया गया। वैध एमआर शर्मा का स्वागत मनोज गोयल ने किया। इसके साथ पुरुषो, महिलाओ और बच्चों ने अलग-अलग गेम्स मे प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के चेयरमैन अजय अरोड़ा द्वारा सभी को अलग-अलग तरीके के गेम्स कराये गये। गेम्स में म्यूजिकल चेयर, तंबोला,पिन बोल, तथा बच्चों के डांस कराए गए। तथा सभी को आईएयू स्टेट महासचिव श्री मनोज गोयल के कर कमलों द्वारा उपहार दिये गए। सभी पुरुषो,महिलाओ एवं बच्चों ने खूब एंजॉय किया।तथा स्वादिस्ट नास्ते एवं लजीज भोजन आनन्द लिया। इस अवसर आईएयू के चेयरमैन नरेश जैनर ने बताया कि आज कल भागदौड की जिंदगी मे कभी कभी परिवार के साथ एंटरटेनमैंट ओर आउटिँग बहुत ही आवश्यक हैं ।
महासचिव अनिल बवेजा ने बताया कि आईएयू इस तरह के एन्जॉयमैन्ट के कार्य क्रम आगे भी करती रहेगी।
इस अवसर पर श्री वीके दादू, श्री मनोज गोयल ,पुर्व चेयरमैन श्री गजेँद्र प्रसाद रतूडी,श्री अनिल बवेजा,श्री अनीश ओहरी, श्री जतिन अग्रवाल, श्री सुरेश जैनर, सरदार गुरमीत सिंह, श्री अशोक पालीवाल, एडवोकेट श्री पहल सिंह वर्मा ,वैध एम आर शर्मा, पार्षद श्रीमति पुष्पा शर्मा, श्री सुधांशु अग्रवाल, श्री विनोद गुप्ता,श्री अजय अरोरा श्री वरुण बवेजा, श्री रोबिन जैनर, श्री एन सी गर्ग, श्री अंकुर अग्रवाल, श्री अंकित अग्रवाल, श्री संजय भरतिया, श्री राकेश अग्रवाल, श्री खेम चन्द शर्मा, श्री गौरव मित्तल, श्री रणदीप राणा, श्री सुभाष जैनर, श्री रमन जैनर, श्री गुरदीप शर्मा, श्रीअंसुल अग्रवाल ,श्री सुदर्शन कुमार, श्री नीरज गुप्ता आदि परिवार सहित उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का सुन्दर संचालन कर अजय अरोरा ने सभी मन मोह लिया। अन्त में आज के पिकनिक आयोजन को सफल बनाने वाले महासचिव अनिल बवेजा एवं वरुण बवेजा का मेरे द्वारा विशेष धन्यवाद किया गया।जिनके अथक प्रयास से आज का आयोजन सफल हुआ।पिकनिक आयोजित कैम्पस स्थल की सभी ने खुब तारीफ की। चेयरमैन नरेश जैनर ने आए हुए सभी सदस्यों का पुन: आभार जताया और धन्यवाद किया।