संजय चौधरी,  ब्यूरो
हरिद्वार। आइएयू सिडकुल चैपटर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मंगलवार को वीवीमैड लैब लिमिटेड में राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस मनाया गया। ध्वजारोहण स्टेट महासचिव मनोज गोयल, चैपटर चेयरमैन नरेश जैनर, महासचिव अनिल बवेजा द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।
इस अवसर पर श्री मनोज गोयल, नरेश जैनर,
श्री अरुण दादू, डा अशोक पालीवाल पालीवाल, पूर्व चेयरमैन गजेँद्र प्रसाद रतूडी, अनिल बवेजा, मनोरंजन सुबुध्धी आदि ने अपने – अपने विचार रखे ।सभी ने देश के खातिर बलिदान देने वाले शहीदों को याद किया। तथा देश में अमन चैन की ईश्वर से प्रार्थना की।
चेयरमैन नरेश जैनर ने अपने सम्बोधन में बताया कि किस प्रकार से नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी ने आजाद हिन्द फौज का निर्माण करके अग्रेंजों की नाक मे नकेल डालने का काम किया।और अग्रेजों को देश छोडने के लिये मजबुर कर दिया और आखिरकार देश छोड़ना पडा। देश के लिए बलिदान देने वालों को हम कभी भी भुला नहीं पाएँगे।
इस अवसर पर श्री मनोज गोयल, श्री नरेश जैनर, श्री अरुण दादू, श्री गजेँद्र रतूडी, श्री नरेश अग्रवाल, श्री राजेश भार्गव ,श्री राजेन्द्र मिश्रा, श्री अश्वनी गौड,
श्री सुरेश जैनर, सरदार गुरमीत सिंह, श्री अशोक पालीवाल, वैध एमआर शर्मा, पार्षद श्रीमति पुष्पा शर्मा, श्री विनोद गुप्ता, श्री अजय अरोरा, श्री सुनील अरोरा, श्री एन सी गर्ग, श्री विनीत सिंघल, श्री विशाल चौधरी, श्री विशाल माथुर, श्री सचिन गोयल, श्री राजेश शर्मा, राकेश अग्रवाल, श्री विकास सहगल, श्री रमेश चंद्रा, श्री शाशंक चंद्रा, खेम चन्द शर्मा, श्री सुभाष जैनर, श्री रमन जैनर, श्री गुरदीप शर्मा, श्री सुदर्शन कुमार, श्री नीरज गुप्ता आदि परिवार सहित उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का संचालन अजय अरोरा ने किया। नरेश जैनर ने राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस ध्वजारोहण सम्मिलित हुए सभी सदस्यों का आभार जताया और धन्यवाद किया।