एसडीएम पूरण​ सिंह राणाअवैध खनन पर स्टोन क्रशर को सील करते हुए एसडीएम पूरण सिंह राणा एवं अन्य अधिकारी।

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जिला प्रशासन की अवैध खनन करने वालों या भंडारण करने वाले स्टोन क्रशरों पर कार्रवाई निरंतर जारी है। स्टोन क्रशरों को सील करते हुए उनके रवन्ने बंद कर दिए हैं, साथ ही ऐसे स्टोन क्रशरों से सामग्री ले जा रहे डंफर को भी सील करने की कार्रवाई की गई।
मंगलवार को ​जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के आदेश पर एसडीएम पूरण सिंह राणा ने अवैध खनन पर कार्रवाई की। जिसमें दादूबास क्षेत्र में चल रहे स्टोन क्रशर को अनियमितता पाए जाने पर सील किया गया। साथ ही खनन सामग्री ले जा रहे एक डंफर को भी सील किया गया, जिसे इमलीखेडा पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया गया। एसडीएम पूरण​ सिंह राणा ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन या ऐसी सामग्री खरीदने वाले स्टोन क्रश व सप्लाई करने वाले वाहनों को सील करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बहादराबाद क्षेत्र की दो गैस एजेंसियों पर भी औचक निरीक्षण करते हुए जांच की। उन्होंने भारत गैस एजेंसी और एचपी गैस एजेंसी पर जांच के दौरान घटतौली की आशंका के चलते हुए गैस सिलिंडरों की तोल कराई।

अवैध खनन सामग्री लेकर जाते हुए डंफर को किया सील