संजय चौधरी

भारतीय जनता युवा मोर्चा हरिद्वार के जिला अध्यक्ष सचिन गुर्जर का मंगलौर विधानसभा में कार्यकर्ताओं एवं किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम हुआ। सचिन गुर्जर ने किसानों को ये आश्वासन दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानो का कभी अहित नहीं कर सकती और पिछले 70 सालों से जो कांग्रेस ने किसानों का शोषण किया है, ये बिल किसानों को सीधा अपनी फ़सल का उचित मूल्य और दलाली से मुक्त करेगा। सचिन गुर्जर का क़ाफ़िला ढोल नगाड़ों के साथ निजी निवास स्थान से होते हुए मंगलौर स्थित जैन स्तम्भ, साँई कृपा पेट्रोल पम्प, लंढौरा रोड आरा मशीन, मंगलौर विधानसभा कार्यालय, मलकपुरा होते हुए टांडा भानेदा, अकबरपूर, घोसिपुरी, आमखेड़ी, मुंडलाना पहुंचा, जहां किसानों से संवाद में सचिन गुर्जर ने किसानों को ये भरोसा दिलाया कि मोदी सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है एवं उनके विकास के लिए निरंतर काम कर रही है। उसके बाद क़ाफ़िला रियासत महल लंढौरा होते हुए सिकंदरपुर, हरजोली जट, छोटी नारसन, गुरुकुल नारसन, बड़ी नारसन होते हुए टिकोला पहुंचा। जहां किसानों ने किसान बिल का समर्थन किया और अपनी ख़ुशी जहिर की। उसके बाद क़ाफ़िला लखनौता चौराहा होते हुए गोकलपुर, मंडवाली होते हुए गुजरा। विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं से संवाद किया। संवाद करने वालों में आकाशदीप गौतम, अंकित कपूर, रोहित सिंघल, वरिष्ठ नेता ज़मीर हसन, बारु, लाला, निकुंज वर्मा, अनीस अहमद, अरविंद कश्यप, विकास चौधरी, संजीत कुमार, अवनीश चौधरी, यशवीर प्रधान, अंकित गुर्जर, शुभम मोदी, धीर सिंह, रवी, अंकित, लोकेश चौधरी, मास्टर पहल सिंह, मंडल अध्यक्ष सोनू धीमान, मोहित चौधरी, शक्ति, सुमित त्यागी, अमित चौधरी, प्रदीप राना, मनीष चौधरी, राजबीर चौधरी उपस्थित रहे।
क़ाफ़िले में युवा नेता विक्रम भुल्लर, अभिनव चौहान, सिधार्थ चौधरी, अर्जुन, कमल सैनी, गोविंद बालियान, हर्षित गुप्ता, नितिन चौहान, रजत, शोबित गुप्ता, शुभम सैनी,  अमित, योगेश, अनुज त्यागी, राहुल पराशर, सूर्यकांत सेनी, अमन सैनी आदि उपस्थित रहे।

सचिन गुर्जर क़ाफ़िले से साथ निकलते हुए