जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को सकुशल निकालने के लिए वेद मंदिर आश्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में यज्ञ करते हुए आहूति दी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पूरी गंभीरता से हर संभव प्रयास करते हुए कार्ययोजना बनाकर पूरी ताकत झोंक रखी है। गंगा मां से प्रार्थना है कि सभी सकुशल निकलेंगे।
मंगलवार को भाजपा के ओबीसी मोर्चा की ओर से आयोजित वेद मंदिर आश्रम में यज्ञ में आहूति देते हुए सभी ने टनल में फंसे हुए श्रमिकों को निकालने के लिए प्रार्थना की। स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि श्रमिकों को सकुशल निकालने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने मशीनरी लगा रखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर पल की अपडेट ले रहे हैं। टनल में फंसे श्रमिकों का पूरा ख्याल रखा हुआ है, फोन के माध्यम से श्रमिक अपने परिजनों से वार्ता कर रहे हैं।
ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप चौधरी ने बताया कि पूरे जनपद में मंडलों में यज्ञ करते हुए टनल में फंसे श्रमिकों को सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना की। यज्ञ में आहूति देते हुए सभी ने गंगा मां से प्रार्थना की कि सभी श्रमिक सकुशल निकले और पूर्व की भांति सबकुछ सामान्य हो जाए।


इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, श्रवण चौहान, बालम सिंह नेगी, पवनदीप, मोहित वर्मा, मंडल अध्यक्ष आकाश दत, ऋषभ सैनी, सर्वेश प्रजापति, महक सिंह, सुधीर ठाकुर, अजय राजपूत, सचिन सैनी, रवि कश्यप, ओबीसी मोर्चा की प्रदेश मंत्री मुनेश पाल, जयध्वज सैनी, राकेश नायक आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *