जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। मेरठ के युवक ने हरिद्वार में नगली इमरती के पास रोडवेज बस में एक व्यक्ति पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक मेरठ के शिवाया निवासी धर्मेंद्र सिंह एक शुगर मिल में जीएम पद पर तैनात है। वह शराब के नशे में था। नशे की हालत में जानलेवा हमला करने के आरोपी से 32 बोर की रिवाल्वर भी बरामद की है।
27 नवंबर को सुनील कसाना पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम खानपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार ने कोतवाली रुड़की में शिकायत करते हुए बताया कि 26 नवंबर को मेरी बस दिल्ली से ऋषिकेश जा रही थी कि मोदीपुरम मेरठ से एक व्यक्ति धर्मेंद्र सिंह बस में सवार हुआ। हरिद्वार का टिकट कटवाने के बाद उक्त व्यक्ति ने नगला इमरती के पास सांझा चूल्हा ढाबा के करीब अचानक बस में हंगामा कर दिया और एक सवारी बसंत लाल पुत्र धनेश्वर प्रसाद निवासी रधिया जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया जिससे बस के शीशे से टकराकर गोली बाहर निकल गई।
शिकायत के आधर पर कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 733/ 23 धारा 307 आईपीसी व धारा 20/27/30 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा सांझा चूल्हा ढाबा बायपास रोड निकट नगला इमरती से हिरासत में लेकर रिवाल्वर बरामद की। आरोपी संभल सुगर मिल में GM के पद पर तैनात है और घटना के समय शराब के नशे में होना पाया गया।
आरोपी का पता
धर्मेंद्र सिंह पुत्र विशंभर निवासी शिवाय दौराला मेरठ उत्तर प्रदेश
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
1. उप निरीक्षक चंद्र मोहन
2. कांस्टेबल रणवीर सिंह
3. कांस्टेबल अनिल शर्मा
बरामदग हुई रिवाल्वर
1-एक अदद FG35614 रिवाल्वर 32mmGUN KANPUR
