जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा दोपहर में शिवालिकनगर पहुँचेगी। यात्रा के भव्य स्वागत की तैयारी के सभी जी जान से जुटे हुए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा ने सभी से अपील की है कि भारी संख्या में शिवालिकनगर चौक पर पहुंचे।
महेश प्रताप राणा ने आह्वान किया है कि
*चलो शिवालिक नगर* *चलो शिवालिक नगर*
*उत्तराखंड में द्वितीय चरण की परिवर्तन यात्रा* के दौरान शिवालिक नगर में *विशाल जनसभा* को सम्बोधित करने प्रदेश अध्यक्ष *गणेश गोदियाल* प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री *हरीश रावत* नेता प्रतिपक्ष *प्रीतम सिंह* प्रदेश प्रभारी माननीय *देवेन्द्र यादव* सप्रभारी *दीपिका पाण्डेय सिंह* शिवालिक नगर पहुँच रहे है
*भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, तीन काले कृषि कानून, सिलेंडर और पेट्रोल डीजल* के बढ़ते दामों के खिलाफ़ हो रही यात्रा का समर्थन कर विरोध दर्ज कराये।
*दिनाँक* 18/9/2021
*समय* 1 बजे दिन में
*सभा का स्थान* गोल चक्कर CISF तिराहा शिवालिक नगर
सभी से निवेदन है कि साथियों सहित पहुंचे।
निवेदक :—- महेश प्रताप सिंह राणा* ( सदस्य कार्येक्रम प्रशिक्षण कमेटी उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवमं प्रदेश सचिव )
न्याय_संग_बने_समृद्ध_उत्तराखंड