संजय चौधरी, ब्यूरो

हरिद्वार। विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने गुरूकुल महाविद्यालय ज्वालापुर के अलावा चंडीघाट के साथ कई समितियों के कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस पर्व के इतिहास की जानकारी दी। ध्वजाराहेण कर उपस्थित शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम 72वां गणतंत्र दिवस मना रहे है। इस अवसर पर हम देश के महान सपूतों को नमन करते हैं, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आजादी की लम्बी लड़ाई में हमारे क्रांतिकारियों, नेताओं व पत्रकारों तथा शिक्षाविदों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में शहीद हुए शहीदों के सपनों का देश बनाने का काम जारी रहेगा। उन्होंने गांवों में पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार की स्वामित्व योजना की जानकारी देते हुए मकान के अधिकार मिलने की जानकारी दी।
मंगलवार को विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने सबसे पहले वेद मंदिर आश्रम में ध्वजारोहण किया। जहां रंगोली बनाकर देश भक्ति का संदेश दिया। इसके बाद वे गुरूकुल महाविद्यालय ज्वालापुर पहुंचे और ध्वजारोहण कार्यक्रम करते हुए छात्रों में देश भक्ति की अलख जगाई।

उन्होंने कहा कि भारत का इतिहास गवाह है हम सभी भारतीय अपनी वीरता, धीरता और शौर्य के लिए जाने जाते हैं यद्यपि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था इसके बाद ही हमें अपने अधिकार प्राप्त हुए थे। उन्होंने कहा कि गुरुकुल का योगदान भी इस आन्दोलन में अग्रणीय रहा है। आजादी में आन्दोलन के दौरान यह शिक्षण संस्थान आजादी के दिवानों का केन्द्र रहा है।