संजय चौधरी, ब्यूरो
हरिद्वार। गरीब व बेसहारा बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रही एनजीओ अपना घर चाइल्ड आफ गोड की ओर से आयोजित गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पूर्व महापौर मनोज गर्ग ने कहा कि सामाजिक संस्था के सहयोग से बच्चों को पढ़ाई के साथ देश के पर्व में शामिल कर बड़ा ही बड़ा काम किया है। उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से देशभक्ति और अपने इतिहास की जानकारी मिलती है। मनोज गर्ग ने गरीब बच्चों के लिए सहायता के लिए सामर्थवान लोगों को आगे आने को आह्वान किया।
मंगलवार को आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए हरिद्वार के प्रथम महापौर मनोज गर्ग ने एनजीओ अपना घर चाइल्ड आफ गोड के पदाधिकारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गणतंत्र के महत्व को समझने के लिए कर्तव्यों का बोध होना आवश्यक है, तभी इसके महत्व को समझा जा सकता है। यह समारोह हमें अपने दायित्वों के प्रति निष्ठा का बोध कराता है, भारत का इतिहास गवाह है हम सभी भारतीय अपनी वीरता, धीरता और शौर्य के लिए जाने जाते हैं यद्यपि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था इसके बाद ही हमें अपने अधिकार प्राप्त हुए थे, लेकिन इससे पूर्व की हमारे पूर्वजों की थाती हमें प्रेरणा देती है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों के बच्चों को निःशुल्क रूप से किताबें, पेंसिल की व्यवस्था कराने का काम करेंगे।