संजय चौधरी, ब्यूरो
हरिद्वार। बाइक ट्रक की भीषण भिडंत में बाइक सवार एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। तथा बाइक पर बैठा दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस ने बाइक सवार युवक के शव को पीएम के लिए हरिद्वार के सिविल अस्पताल भिजवा दिया हैं।तथा घायल युवक को इलाज के लिए रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया दिया हैं।बहादराबाद पुलिस ने घटना की बावत युवकों के परिजनों को सूचना दे दी हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कलियर थाना क्षेत्र के गांव सोहलपुर निवासी 32 वर्षीय युवक नवीन रोड पुत्र ओमपाल व इमलीखेड़ा निवासी संजय सैनी पुत्र सत्यपाल सैनी शाम साढ़े सात बजे बेगमपुर स्थित ऑटो बजाज कम्पनी से छुट्टी होने पर बाइक पर सवार होकर अपने गांव वापिस लौट रहे थे।दौलतपुर गांव के समीप सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार एक युवक की खोपड़ी के परखच्चे उड़ गए।सोहलपुर निवासी 32 वर्षीय युवक नवीन रोड पुत्र ओमपाल की मौके पर ही मौत हो गई।ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।सूचना पर मौके पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे लेकर मृतक युवक के शव को पीएम के लिए हरिद्वार सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।तथा घटना में गम्भीर रूप से घायल इमलीखेड़ा निवासी बाइक सवार दूसरे युवक संजय सैनी को इलाज के लिए रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।बहादराबाद बाजार चौकी प्रभारी रणजीत सिंह तोमर ने इस बावत बताया कि ट्रक को अपने कब्जे मे लेकर मृतक युवक नवीन का शव पीएम के लिए हरिद्वार के सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है। तथा घटना में गम्भीर रूप से घायल दूसरे युवक संजय सैनी को इलाज के लिए रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं।घटना की बावत युवकों को के परिजनों को सूचित कर दिया हैं।युवकों के परिजनों की ओर से तहरीर मिलते ही मामले में अग्रिम कारवाई की जाएगी।