मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक लेते हुए

ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों के मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल तक पहुंचाने के लिए दो हैली एंबुलेंस खरीदी जाएंगी। इसी के साथ हैलीकॉप्टर की व्यवस्थाओं को बढ़ाने के लिए भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्ययोजना बनाई। उन्होंने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा एवं मेडिकल इमरजेंसी (हैली एंबुलेंस) के लिए राजकीय वायुयान बी-200 के स्थान पर एक डबल इंजन एवं एक सिंगल इंजन हैलीकॉप्टर खरीदा जाएगा।
27 नवंबर—2020 को मुख्यमंत्री आवास में बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें निर्णय लिया गया कि सहस्त्रधारा हैलीड्रोम का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। प्रदेश में हैली कंपनियों को लैंडिंग व पार्किंग के लिए अनुमति लेने की प्रक्रिया आसान की। इसके लिए शुल्क ऑनलाईन ही जमा कराए जाने का प्रावधान होगा। इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू होगा। इस अवसर पर हैलीकाप्टर सेवाओं के लैंडिंग व पार्किंग की ऑनलाईन अनुमति हेतु सॉफ्टवेयर का शुभारम्भ किया। इस मौके पर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव सचिन कुर्वे, दिलीप जावलकर, सौजन्या, मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण आशीष चौहान के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इस सॉफ्टवेयर से होगी अनुमति
https://ucada.uk.gov.in/