ब्यूरो, हरिद्वार
-रक्त की कमी से किसी का न हो जीवन समाप्त ऐसा संकल्प विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने लिया।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हरिद्वार द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हरिद्वार ब्लड बैंक में आयोजित रक्त दान शिविर में 69 लोगो का पंजीयन हुआ। 58 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। जिला ब्लड बैंक व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सहयोग से शिविर सम्प्पन हुआ।
इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद अजय आर्य ने खुद सबसे पहले रक्तदान करते हुए कहा वैश्विक महामारी कोरोना से कारण इस समय ब्लड बैंको में ब्लड की कमी हो रही है। इस कमी को पूरी करने के लिए हम सभी का दायित्व बनता है कि हम राष्ट्र हित मे रक्तदान करें। रक्त की कमी के कारण किसी भी व्यक्ति का जीवन समाप्त ना हो।
ट्रांस म्यूजिक अनुज वालिया ने बताया कि शिविर में आते ही सबसे पहले रक्तदाता के हाथ को अच्छी तरह से सेनेटीईज किया गया। ततपश्चात उसकी थर्मल सकैनिंग की गयी । सोशल डिस्टनसिंग का पूर्ण रूप से ख्याल रखा गया।
शिविर में मुख्य रूप से सहयोग में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल हरिद्वार से प्रांत बलोपासना प्रमुख सौरभ चौहान, नवीन तेशवर जिला संयोजक बजरंग दल, जिला सह संयोजक बजरंग दल जिवेंद्र तोमर, अमित मुल्तानिया प्रखंड मंत्री, कमल उलियान प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख, सुमित शर्मा प्रखंड सह सुरक्षा प्रमुख, कार्तिक दिवाकर प्रखंड सह-संयोजक, सोमनाथ, जितेंद्र कुमार, साजन बजरंगी, राकेश लोहट. सतीश शर्मा, विशाल यादव, सोनीत, राजीव राजपूत, अनुनय, रितिक, अभिषेक एवं अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। नवीन प्रधान ने सभी रक्त वीरों और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।
