अरीबा खान को रानी लक्ष्मीबाई का चित्र देकर सम्मानित करते हुए समाजसेवी

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
पिता के अपमान का बदला लेने वाली लड़की को सामाजिक संगठनों ने सम्मानित करना शुरू कर दिया है। लड़की ने रिवॉल्वर तानते हुए बोला था कि इतनी गोली मारूंगी कि घर में पहचाने नहीं जाओगे। पेट्रोल पंप पर कार में सीएनजी डलवाने को लेकर सेल्समैन के पिता को धक्का मारने पर सेल्समैन पर पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर तान देने वाली अरीबा खान सुर्खियों में है।
लाइसेंसी शस्त्र के दुरुपयोग और धमकाने के आरोप में पुलिस ने भले ही अरीबा खान और उनके माता पिता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली हो, लेकिन राजनीतिक संगठन अरीबा खान का समर्थन कर रहे हैं।
बुधवार के कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ अरीबा खान को रानी लक्ष्मीबाई का चित्र देकर सम्मानित किया तो एआईएमआईएम के पदाधिकारियों ने भी शाहाबाद में अरीबा खान के घर पहुंचकर उसे सम्मानित किया।
शाहाबाद के मुहल्ला गिगियानी निवासी एहसान खान का 15 तारीख की रात बिलग्राम क्षेत्र के पसनेर गांव के पास कार में सीएनजी डलवाने को लेकर विवाद हो गया था। एहसान खान के साथ उनकी पत्नी और पुत्री अरीबा खान भी थी।
एहसान खान का आरोप था कि सेल्समैन ने उन्हें धक्का मार दिया था। उसी में उनकी पुत्री गुस्से में कार से उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल लाई थी और पिता को बचाने के लिए उसने सेल्समैन पर तान दी थी।
सेल्समैन रजनीश का आरोप था कि अरीबा खान ने उसके सीने पर रिवॉल्वर लगाकर कहा था कि इतनी गोली मारूंगी कि घर में पहचाने नहीं जाओगे। रिवॉल्वर तानने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने अरीबा खान और उनके माता पिता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली थी। उसी के बाद यह मामला सुर्खियों में है।
बुधवार की शाम कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विक्रम पांडेय ने अरीबा खान सम्मानित किया तो उसी की बाद रात को एआईएमआईएम के सेंट्रल प्रदेश महासचिव कारी मलिक मोहसिन व जिलाध्यक्ष मो. शफी उस्मानी ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ अरीबा के घर पहुंचकर उसे सम्मानित किया।
साथ ही उसका पूरा साथ देने का वादा भी किया। इतना ही नहीं पार्टी के पदाधिकारियों ने अरीबा खान को सैल्यूट कर उसका हौंसला भी बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *