जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। नगर कोतवाली हरिद्वार पुलिस शांति बहाल के साथ यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए निरंतर काम कर रही है। ऐसे में पुराने मामलों के साथ कोर्ट से गैर हाजिर चल रहे अपराधियों की भी हाजिरी लगवा रही है। नगर कोतवाल रितेश शाह ने फिर से 9 वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के कुशल नेत्तृव में वारन्टो की शत प्रतिशत तामील व वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाए जा रहे हैं। कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अलग अलग टीमे गठित कर 17 जून- 2025 को फरार चल रहे वारंटियों की तलाश में छापेमारी की गई। ये वारंटी शातिर किस्म के होने के चलते हुए लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे। गठित टीमो ने अलग -अलग स्थानो से नौ (09) वारन्टी गिरफ्तार किए। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि वारंटियों को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।

कोतवाल रितेश शाह

गिरफ्तारशुदा वारण्टी का नाम पता-
1- प्रदीप पुत्र अशोक कश्यप निवासी नई बस्ती खडखडी हरिद्वार उम्र 37 वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या 1359/2020 धारा 401 भादवि,
2-आदित्य पुत्र बाबूराम निवासी दुर्गापुरी खतौली थाना जनसठ मु0नगर उ0प्र0 हाल पता बिल्केश्वर रोड कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 23 वर्ष वाद संख्या 5946/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम।
3 विनोद पुत्र जय सिंह निवासी म0न0 388 नन्हे सिविल लाईन मेरठ महावीर वाली गली मेरठ हाल निवासी केयर आफ अंकित पुत्र सुरेन्द्र निवासी मेली अस्पताल बाल्मिकी बस्ती उम्र 49 वर्ष वाद संख्या 52/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम।
4- संजीव उर्फ गोल्डी पुत्र स्व0 महेश चन्द निवासी 650 आवास विकास मॉडल कालोनी अपोजिट प्रेमनगर आश्रम ज्वालापुर हरिद्वार हाल पात मोहनपुरी वाले के बगल वाली दुकान हरकी पैडी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 54 वर्ष वाद संख्या 2188/23 विशाल बनाम संजीव धारा 138NI ACT,
5- मोनू पुत्र विपिन शर्मा निवासी रानीगली शिव नगर भूपतवाला हरिद्वार उम्र 41 वर्ष वाद संख्या 881/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम।
6- मुस्तफा पुत्र नजरुल निवासी लालजीवाला झुग्गी झोपडी हरिद्वार वाद सख्या 1641/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम।
7- दीपक कुमार पुत्र राजेन्द्र निवासी ललतारा पुल पुल के सामने टैक्सी युनियन के पीछे कोतवाली नगर हरिद्वार वाद सख्या 2326/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम।
8- अशोक पुत्र रमेश चन्द्र निवासी इन्द्र वस्ती औधौगिक क्षेत्र हरिद्वार वाद संख्या 2060/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम।
9- मिजा पत्नी किशन निवासी पुरषार्थी मार्केट के पास हरिद्वार वाद संख्या 2570/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *