जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। धर्मनगरी में अवैध कार्यों पर लगातार लगाम कसने का काम किया जा रहा है। नगर कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने नशा तस्करी में उतरी महिला आरोपी को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
एसएसपी के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर कोतवाली हरिद्वार के प्रभारी इंस्पेक्टर रितेश शाह के नेतृत्व में पूरे क्षेत्र में अभियान जारी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 29 मई को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान 01 महिला अभियुक्ता *काकूली उर्फ बंगालन पत्नी मोहन महाजन निवासी-लाल कोठी लालजीवाला झुग्गी झोपडी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र-55 वर्ष* को *1.6 किलोग्राम अवैध गांजा* के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ पर बताया कि अवैध गांजा को यात्रा सीजन में अच्छे दामो पर बेचकर पैसे कमाने की योजना थी।

नगर कोतवाल रितेश शाह ने चेतावनी दी है कि यदि अवैध कार्य किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। यातायात व्यवस्था के साथ अपराधियों पर अंकुश लगाने का काम जारी है।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
रोडीबेलवाला चौकी प्रभारी एसआई चरण सिंह, हेड कांस्टेबल शारदा, कांस्टेबल कमल मेहरा, सन्दीप रावत का सहयोग रहा।