जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एसएसपी ने देर रात 13 दरोगाओं के स्थानांतरण किए हैं, जिसमें इस बार दो महिला उपनिरीक्षक को चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। साथ ही कई चौकी प्रभारियों में फेरबदल किया गया है।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया जाता है कि उपनिरीक्षकों को तत्काल नवनियुक्ति स्थान के लिए रवाना करें। उन्होंने सभी से कड़ाई से कानून व्यवस्था का पालन करवाने की अपील की है।
इन दरोगाओं को मिली यहा पोस्टिंग —
— महिला उपनिरीक्षक विनीयता चौहान को थाना कैंट से चौकी प्रभारी बिंदाल थाना कैंट भेजा गया है।
— महिला उपनिरीक्षक रीना वर्मा को थाना रायवाला से चौकी प्रभारी नालापानी कोतवाली डालनवाला भेजा गया।
— उपनिरीक्षक दीपक गैरोला को चौकी प्रभारी मालदेवता,थाना रायपुर से थाना कैंट भेजा गया।
— उपनिरीक्षक ओमप्रकाश को चौकी प्रभारी करनपुर कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी मालदेवता थाना रायपुर भेजा गया।
— उपनिरीक्षक रवि प्रसाद को चौकी प्रभारी नालापानी कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी करनपुर कोतवाली डालनवाला भेजा गया।
— उपनिरीक्षक मिथुन कुमार को चौकी प्रभारी मयूर विहार थाना रायपुर से कोतवाली डालनवाला भेजा गया।
— उपनिरीक्षक राजीव धारीवाल को थाना रायपुर से चौकी प्रभारी मयूर विहार थाना रायपुर भेजा गया।
— उपनिरीक्षक जावेद हसन को थाना सहसपुर से कोतवाली डालनवाला भेजा गया है।
— उप निरीक्षक कमलेश गोद को चौकी प्रभारी बिंदाल थाना कैंट से थाना नेहरू कॉलोनी भेजा गया है।
— उपनिरीक्षक कविंद्र राणा को चौकी प्रभारी आईडीपीएल कोतवाली ऋषिकेश से थाना सहसपुर भेजा गया है।
— उपनिरीक्षक विनय शर्मा को चौकी प्रभारी हरिपुर कला थाना रायवाला से चौकी प्रभारी आईडीपीएल कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया है।
— उपनिरीक्षक जैनेंद्र राणा को कोतवाली मसूरी से चौकी प्रभारी हरिपुर कला थाना रायवाला भेजा गया है।
— अपर उपनिरीक्षक कीर्तीलाल को कोतवाली डालनवाला से थाना राजपुर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *