जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर आस्था के साथ खिलवाड़ और माहौल खराब करने वालों पर नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीमों ने आगामी चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के दृष्टिगत हरकी पैडी क्षेत्र में 66 भिक्षुकों के विरुद्द भिक्षुक अधिनियम में 66 अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन में चलाये जा रहे “ऑपरेशन मर्यादा”/आगामी चारधाम यात्रा को सुगम बनाने हेतु दिए गए दिशा निर्देश के क्रम में एसपी सिटी और सीओ सिटी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेत्तृव में चलाए गए अभियान में गठित की गई। पुलिस टीमों ने हरकी पैड़ी पर आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले और तीर्थ यात्रियों के साथ अमर्यादित व्यवहार करने वालों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की। पुलिस टीमों ने हरकी पैडी क्षेत्र में घूमने वाले भिखारी जोकि शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं परंतु भीख को अपना आय का साधन बनाकर घाटो पर आने जाने वाले यात्रियो से जबरदस्ती भीख मांगते समय यात्रियों से साथ बदसलूकी करते हैं, ऐसे 66 भिखारियो को गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि ऐसे भिखारियों के विरूद्ध भिक्षुक अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। सभी 66 भिखारियो को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। नगर कोतवाल ने हिदायत दी है कि व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस टीम में कोतवाल के साथ इनका रहा भी रहा सहयोग
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, एसएसआई वीरेन्द्र चन्द रमोला, एसआई संजीत कण्डारी, एसआई ऋषिकांत पटवाल, एसआई हाकम सिंह, एसआई निशा सिंह, हेड कांस्टेबल संजय पाल, कांस्टेबल मान सिंह, कांस्टेबल भूपेन्द्र गिरी, खूशी राम, नितिन रावत, अमित भट्ट, सौरभ नौटियाल आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *