जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। शहर के पशु प्रेमियों एवं देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडलो ने वार्ड नंबर 11 शिवमूर्ति एवं श्रवणनाथ नगर के पार्षद दीपक शर्मा से मिलकर निराश्रित एवं बेजुबान पशुओं पर हो रहे अत्याचार रोकने को लेकर एक ज्ञापन दिया। उन्होंने कुत्तों को हटाने की प्रक्रिया को असंवैधानिक बताया।
देवभूमि बधिर एसोसिएशन के अहम सदस्य एवं पशु प्रेमी वार्ड नंबर 11 निवासी शिवम चौहान ने कहा कि हम वार्ड नंबर 11 में काफी वर्षों से कई निराश्रित एवं बेजुबान स्ट्रीट डॉग्स के भोजन और पानी की प्रतिदिन व्यवस्था करते है और उनके बंध्याकरण की जिम्मेदारी भी हमने अपने सामर्थ्य अनुसार उठाई है, ताकि स्ट्रीट डॉग्स की जनसंख्या पर नियंत्रण किया जा सके। परन्तु कुछ लोग जोकि बाहरी होने के साथ साथ हमारे वार्ड 11 के भी है। अपनी मानवता को भूलकर इन स्ट्रीट डॉग्स और उनके बच्चे को यह से हटाने की योजना बना रहे है। यह पूर्ण रूप से असंवैधानिक है, क्योंकि संविधान के अनुसार यह जहां पैदा हुए है इनको यहां से हटाना कानूनन जुर्म है एवं मानवता को शर्मसार करने वाला कार्य है। देवभूमि बधिर एसोसिएशन की प्रदेश प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा ने कहा कि निराश्रित एवं बेजुबान पर अत्याचार को हमारा एसोसिएशन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। संगठन ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा, एडवोकेट सागर सैनी, नकुल माहेश्वरी, विजय प्रसाद जोशी, मीनाक्षी बिष्ट, अनु अरोड़ा, वर्षा गुप्ता व अन्य सदस्य शामिल रहे। सभी सदस्यों ने पार्षद से अपने वार्ड में बढ़ती गर्मी को देखते हुए बेजुबानों के लिए जगह जगह पानी की व्यवस्था करने और जिन डॉग्स का बंध्याकरण नहीं हुआ तो उनका बंध्याकरण कराए जाने की अपील की। पार्षद दीपक शर्मा ने प्रतिनिधिमंडलों से कहा कि आपकी मांग बिल्कुल जायज है, बेजुबानों के समस्याओं और संरक्षण को लेकर पूरा प्रयास किया जाएगा।
