जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय जीतन राम मांझी के परिवार में बड़ा हादसा हो गया। अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआ टाड़ पर बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पोती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ी। जिसके बाद उसकी छोटी बहन हल्ला करने लगी। आरोपी तमंचा फेंककर भाग गया। मंत्री की पोती ने 14 साल पहले इंटरकास्ट मैरिज की थी। तकरीबन 14 साल पहले इंटरकास्ट शादी करने वाली सुषमा देवी मौजूदा समय में अतरी ब्लॉक में विकास मित्र के पद पर काम कर रही थी, जबकि हत्यारोपी बताया जा रहा पति रमेश पटना में ट्रक चलाने का काम करता है।
आरोपी पति गोली मारकर फरार हो गया। मृतक सुषमा कुमारी टेटुआ पंचायत की विकास मित्र थी। उसी अवस्था में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पूरी घटना की सूचना मिलते ही अतरी थाना की पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा दिया गया है। हत्या में इस्तेमाल हथियार को जब्त कर लिया गया है।
गया लोकसभा से सांसद और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का इस मामले में कोई बयान अभी तक नहीं आया है।
